मऊ:कोपागंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला सहरोज के सामने तालाब के किनारे झोले में एक नवजात बच्ची रोती हुई हालत में मिली. लोगों ने जाकर देखा तो बच्ची बरसात की बूंदें पड़ने से रो रही थी. इस बात की जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को दी.
बच्ची जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द
गांव की एक महिला ने कपड़े मे लपेटकर बच्ची को सुरक्षित किया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद बच्ची को चिकित्सकों और महिला पुलिस के देख-रेख में रखने के बाद जिला बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस झोले में शिशु को रखा गया था उस पर इकबाल अहमद वस्त्र विक्रेता जायसवाल कटरा ठठेरी गली लिखा हुआ था.
झोले में मिली लावारिस नवजात बच्ची. बच्ची की स्थिति ठीक
सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज में पुलिस द्वारा लावारिस बच्ची लाए जाने की जानकारी मिली है. नवजात बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया गया है. फिलहाल बच्ची की स्थिति ठीक है. आगे की कार्रवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
बच्ची को बाल कल्याण समिति की निगरानी में सौंप दिया गया है. बच्ची की देख-रेख और उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. स्वस्थ होने के बाद प्रक्रिया के तहत बच्ची को लगभग दो महीने तक मुहम्मदाबाद गोहना स्थित शिशु गृह में रखा जाएगा.
नियमानुसार यदि इस दौरान बच्चे के प्रति ममता जगने या गलती का एहसास होने पर बच्चे के जैविक माता-पिता उसे लेने आते हैं तो जांच प्रक्रिया के बाद बच्ची उन्हें सौंप दी जाएगी. यदि बच्ची के माता-पिता होने का दावा नहीं आता तो बच्ची का नाम एडॉप्टेशन के लिए डाल दिया जाता है. इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर इच्छुक व्यक्ति या दम्पत्ति बच्ची को गोद ले सकता है.