उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: महाराष्ट्र से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था. फिलहाल पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 14, 2020, 4:15 PM IST

मऊ: जिले के रानीपुर ब्लाक में तीन दिन पहले एक व्यक्ति महाराष्ट्र से आया था, जिसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. वहीं गुरुवार को उस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अपनी टीम के साथ गांव में पहुचे. साथ ही उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया. उस व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पांच रिपोर्ट में एक पॉजिटिव
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पांच रिपोर्ट जांच के लिए गोरखपुर भेजी गई थी. इसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति तीन दिन पहले महाराष्ट्र से रानीपुर ब्लाक के एक गांव में आया था. मेडिकल टीम ने उस व्यक्ति का सैम्पल जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ भेजा जाएगा. इसके साथ ही उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए उसके संपर्क में आने वाले सभी को क्वारंटाइन किया जायेगा.

देवबंद से आया युवक हुआ स्वस्थ
बता दें कि इससे पहले कोपागंज नगर पंचायत में देवबंद से आए एक युवक में कोरोना पॉजिटिव केस मिला था, लेकिन बेहतर इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गया था. इसके बाद रानीपुर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details