मऊ:जनपद के परदहा ब्लॉक स्थित गौशाला में भूसा और चारा की कमी के चलते भूख से तड़पकर 14 गायों की मौत हो गई. खंड विकास अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. गौशाला में कुल 283 गोवंश रखे गए थे, जिसमें से 14 की मौत की पुष्टि की गई है. अन्य बिंदुओं को लेकर भी जांच अभी चल रही है. गौशाला की संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि परदहा ब्लॉक में करीब सवा करोड़ की लागत से गौशाला बनाई गई है. रोशनी के लिए इसमें सौर ऊर्जा का प्रबंध भी किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से इसके संचालन और देखभाल की जिम्मेदारी एनजीओ सुदेश्वरी देवी मेमोरियल सोसायटी को दी गई है.
मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने बताया कि गौशाला को संचालित करने की जिम्मेदारी अनुबंध के तहत एनजीओ को दी गई है. गौशाला में 283 गोवंश पल रहे थे. मंगलवार को सूचना मिली 14 गायों की मौत हो गई है. मौके पर अधिकारियों को भेजकर जांच करवाने पर पता चला कि एनजीओ की तरफ से पशुओं के चारे का इंतजाम नहीं था.