उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ दुष्कर्म कांड: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

उत्तर प्रदेश के मऊ में पिछले दिनों हुए एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचे.जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

By

Published : Sep 24, 2019, 11:49 PM IST

मऊ: जिले में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.जिला प्रशासन सहित तमाम समाजसेवी संगठन पीड़िता के परिजनों की आर्थिक मदद करने में जुटे हुए हैं.

मीडिया से बात करते कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

क्या था पूरा मामला-

  • बीते 07 सितम्बर को सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक अज्ञात युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
  • पुलिस की तफ्तीश में मालूम चला कि आरोपी बिहार प्रान्त का निवासी है.
  • आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही जनपद छोड़कर फरार चल रहा है.
  • वहीं इस हादसे के बाद पीड़िता की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
  • पीड़िता के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नही है.
  • इसलिए जिला प्रशासन सहित तमाम लोग मदद के लिए आगे आ रहे है.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: डॉक्टर उषा किरण खान को मिलेगा 2018 का भारत भारती पुरस्कार

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने साधा बीजेपी पर निशाना-
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन नायक पीड़िता के घर पहुंचे.इस दौरान परिजनों को आर्थिक सहायता के रुप में 10 हजार रुपये की मदद किया. इसके बाद भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है.

दिन प्रतिदिन प्रदेश के हालत बहुत खराब हो रहे हैं. इस सरकार में ही बहशी लोग बैठे हुए हैं. इसलिए प्रदेश की जनता अब इस सरकार से किसी भी प्रकार की उम्मीद को रखना बेइमानी समझ रहे हैं. सरकार में बैठे सांसद विधायक का भी इसी तरह के मामलों में नाम आ रहा है. इसलिए काग्रेस पार्टी इस मुद्दे को पुरे जोर शोर के साथ उठायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details