होली पर बनाए रखें स्वच्छता और सौहार्द, चेयरमैन ने की नगर को स्वच्छ रखने की अपील - यूपी न्यूज
मऊ में नगर पालिका चेयरमैन तैय्यब पालकी ने होली की बधाई देने के साथ ही नगरवासियों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की है. पिछले दिनों जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में नगर पालिका मऊ को देश में 125वां स्थान मिला है.
पालिका चेयरमैन ने की नगर को स्वच्छ रखने की अपील
मऊ: पूरा देश होली के रंग में सराबोर हो गया है. देश प्रदेश की विभिन्न देशों में लोग अपने सगे संबंधियों को होली की बधाइयां दे रहे हैं. नगर पालिका चेयरमैन तैय्यब पालकी ने होली की बधाई देने के साथ ही नगरवासियों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की है. पिछले दिनों जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में नगर पालिका मऊ को देश में 125वां स्थान मिला है.
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगरपालिका मऊ को देश के 4023 शहरों में 272 वां और प्रदेश में 14 वां और मंडल में पहला स्थान मिला था. वहीं इस बार पहले ही जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में नगरपालिका मऊ को 125 वां स्थान मिला. साथ ही प्रदेश में 11वां और मंडल में फिर से पहले स्थान पर बरकरार है. जिससे उत्साहित नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विभिन्न मंचों से नगर को साफ सुथरा रखने की अपील की जा रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष ने होली की बधाई देते हुए कहा कि इस बार नगर पालिका को देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में 125 वां स्थान प्राप्त हुआ जिससे सभी गर्वान्वित है. होली में रंग जरूर खेलें लेकिन अनावश्यक रूप से जल न बर्बाद करें. नगर को साफ-सुथरा भी रखें जिससे अगली बार पूरे देश में नगरपालिका मऊ को पहला स्थान प्राप्त हो.