उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार गैंग के सदस्य ने बीजेपी नेता के भतीजे को मारी गोली - BJP leader nephew shot

बीजेपी नेता के भतीजे को मारी गोली
बीजेपी नेता के भतीजे को मारी गोली

By

Published : Nov 2, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 9:29 PM IST

17:57 November 02

मऊ के भीटी क्षेत्र में मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश पंकज सिंह ने बीजेपी के पूर्व जिलाअध्यक्ष के भतीजे को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता के भतीजे को मारी गोली

मऊ: शहर कोतवाली अंतर्गत भीटी क्षेत्र में मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश पंकज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाअध्यक्ष के भतीजे को गोली मार दी. पीड़ित के गोली जांघ में लगी है. फिलहाल मऊ के आकस्मिक विभाग में युवक को भर्ती कराया गया है.

मऊ के थाना कोतवाली अंतर्गत भीटी बाजार में रहने वाले बीजेपी के पूर्व जिलाअध्यक्ष अजय दुबे को उनके घर के पास पांडे कटरा में मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश पंकज सिंह ने वर्चस्व बनाने के नियत से गोली मार दी, जिसके बाद जांघ में गोली लगने से अजय दूबे जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. आनन-आनन में स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने घायल अजय को जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग में भर्ती कराया, जहां से उसको बीएचयू के लिए रेफर कर दिया.

घायल अजय दुबे ने बताया कि आरोपी पंकज सिंह मनबढ़ किस्म का लड़का है. वह मुख्तार अंसारी गैंग से ताल्लुक रखता है. एक वर्ष पहले भी वह मोहल्ले में आकर गोली चला चुका है, जिसमें पुलिस ने 107/16 के तहत कार्रवाई करने के पश्चात छोड़ दिया था. क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा का कहना है कि पंकज सिंह ने अजय दुबे को गोली मारी है, जो उसके जांघ से होते हुए आर-पार हो गई है. कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश के 4512 इंटर कॉलेजों में आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के पद, यह है प्रक्रिया

Last Updated : Nov 2, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details