उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद अतुल राय ने क्षेत्र में शुरू किया टेलीमेडिसिन सेवाएं - सांसद अतुल राय

मऊ की घोसी लोकसभा के सांसद अतुल राय ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना महामारी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 28, 2021, 3:43 AM IST

मऊ: घोसी लोकसभा के सांसद अतुल राय ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए बुधवार से कोरोना महामारी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है. 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल के द्वारा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दवाएं देने की व्यवस्था बनाई है. डॉक्टरों के परामर्श के बाद आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और बिना पुरुष मुखिया के परिवार के सदस्यों को पैरामेडिकल टीम के सदस्यों द्वारा उनके घर जाकर मुफ्त में दवा उपलब्ध कराएगी. साथ ही जांच भी करेगी.

सांसद ने टेलीमेडिसिन सेवा की शुरू
इस महामारी के दौरान जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टर भी कुछ चुनिंदा मरीजों को ही देख रहे हैं. ऐसे में टेलीमेडिसिन के द्वारा मरीजों को देखा जाना जनपद में एक उपयोगी साबित होगा. डॉक्टरों के पैनल में 10 विशेषज्ञ डॉक्टर सम्मिलित है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ टेलीफोन नंबर आवंटित किए गए हैं, जो निम्न प्रकार के हैं (84 00005570 - 8543003300 ).

इसे भी पढ़ें-रंगदारी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने की अस्पताल में तोड़फोड़

सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय ने बताया सांसद निधि 2 वर्षों का फंड सरकार ने पहले ही कोविड-19 के लिए सस्पेंड कर रखा है. हम लोग चाहकर भी सरकार के द्वारा प्रदान की गई निधि में से आपको कोई भी उपचार संबंधी सुविधा नहीं दे सकते, लेकिन उसके बाद अपनी जनता की जिम्मेदारी को समझते हुए व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने के लिए लगा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details