उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में सामूहिक जनसभा का आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - मऊ न्यूज

मऊ में जिले के नगर क्षेत्र स्थित शाही कटरा के मैदान पर मऊ नागरिक मंच के तत्वाधान में सामूहिक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई.

शहीदों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई.

By

Published : Feb 23, 2019, 10:28 AM IST

मऊ : पुलवामा आतंकी हमले पर पूरा देश शहीदों की शहादत को याद कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहा है. ऐसे में देश का मुस्लिम समुदाय सरकार से आतंकवाद का खात्मा करने की मांग कर रहा है. इसी क्रम में जिले के नगर क्षेत्र स्थित शाही कटरा के मैदान पर मऊ नागरिक मंच के तत्वाधान में सामूहिक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई.

मौलाना ने कहा देश में अमन और शांति कायम रहे.


सामूहिक जनसभा की अगुवाई शाही मस्जिद के बड़े इमाम ने की. इसजनसभा में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं सहित तमाम मुस्लिम नेता, शिक्षक और सम्मानित लोग उपस्थित रहे. पुलवामा हमले पर एक स्वर में सभी ने सरकार का समर्थन करते हुए आतंकवाद का खात्मा करने की मांग की.

इस दौरान शाही मस्जिद के बड़े इमाम मौलाना इसरार अहमद ने कहा कि इस जनसभा का सिर्फ यही मकसद है कि जो कश्मीर के पुलवामा में फौजियों के ऊपर हमला किया गया, हम सभी उसकी निंदा करते हैं. उस हमले में जो भी जवान शहीद हुए हैं. उनको स्वर्ग नसीब हो और जो लोग घायल है, वह जल्द दुरुस्त होइसके लिए दुआ की गई है. इसके साथ ही पूरे मुल्क में पैगाम दिया जाए की मुल्क में अमन और शांति कायम रहे. इसलिए हम लोगों की मांग है कि देश में हर हाल में अमन और शांति कायम रहे. इस जनसभा का यही मकसद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details