मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. मंगलवार को पटरी की तरफ घूमने गए ग्रामीणों ने लक्ष्मण पट्टी गांव के पास पटरी पर शवों को देखा. मृतकों में मां, उसकी बेटी और बेटा शामिल हैं. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला संदिग्ध देख जांच शुरु कर दी है.
मऊ: ट्रेन की चपेट में आकर मां, बेटी और बेटे की संदिग्ध मौत - मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन
यूपी के मऊ में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आ कर तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![मऊ: ट्रेन की चपेट में आकर मां, बेटी और बेटे की संदिग्ध मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:59:50:1595330990-up-mau-01-03killedbytrain-photo-up10040-21072020165737-2107f-1595330857-332.jpg)
जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत से चलकर छपरा के लिए जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीया इंद्रकला और उसके 04 वर्षीय पुत्र सहित 08 वर्षीया पुत्री खुशी की मौत हो गयी. तीनों के शव गांव वालों ने देखे, जिसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामला संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने मामला संदिग्ध देख कर पुलिस से मौत की वजह का पता लगाने की मांग की है. वहीं पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को साफ करने की बात कही है. साथ ही मामले में जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस मृतकों के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है. रेलवे पटरी के किनारे तीनों का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.