मऊः जिले में पुलिस को शुक्रवार को लूट की सूचना मिली. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी मगर बाद में पता चला कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी. युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे दे दिए थे.
गर्लफ्रेंड को दे दिए पैसे और कहा लूट हो गई
मऊ में पुलिस को शुक्रवार को लूट की सूचना मिली. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी मगर बाद में पता चला कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी. युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे दे दिए थे.
ये थे घटना
मामला थाना दक्षिण टोला का है. यहां के एक युवक ने अपने मोबाइल फोन से 112 नंबर को कॉल किया और बताया कि उसे 2 लोग रास्ता पूछने के बहाने एक गली में ले गए और उसे असलहे के दम पर लूट लिया. उसने उन लोगों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और उन्होंने विभिन्न तरीकों से युवक से घटना के बारे में पूछताछ की. बाद में उस युवक के परिवार वालों ने पुलिस को दी झूठी सूचना की पोल खुलने के डर से देर रात एक माफीनामा लिखकर दक्षिणटोला थाने में दे दिया. परिजनों ने बताया कि युवक द्वारा ही घटना की गई थी और इसका आरोप वह किसी और पर लगा रहा था.
गर्लफ्रेंड पर खर्च किए पैसे
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि उस युवक ने कुछ रुपए अपनी प्रेमिका को दे दिए थे और झूठी अफवाह फैला दी कि उसके साथ इस तरह की घटना हुई है. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो खुलासा हो गया. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है.