मऊ:महिला अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला को निकाले जाने से घोसी विधानसभा के बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर लताड़ लगाई. नर्स और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर लॉकडाउन के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर कई स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाया.
पीड़ित परिवार के अनुसार गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे. जहां महिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी द्वारा आजमगढ़ ले जाने की सलाह देते हुए अस्पताल के बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद मुकेश ने घोसी विधानसभा के बीजेपी विधायक विजय राजभर को पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही विधायक अस्पताल पहुंचे. महिला को तड़पता देख वह स्वास्थ्यकर्मियों पर भड़क गए और उनको जमकर फटकार लगाई.
इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को पूरे मामले की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाते हुए लापरवाही की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-जनजागरूकता के लिए ईटीवी ग्रुप ने तैयार किया 'कोरोना गीत'