उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: 2 दिन पूर्व लापता हुए छात्र का शव नदी से बरामद - मऊ पुलिस

यूपी के मऊ जिले में दो दिन पूर्व लापता हुए पॉलिटेक्निक छात्र का शव गुरुवार को कोपागंज थाना क्षेत्र के जहनियापुर गांव में नदी में मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव पर गहरे चोट के निशान मिले हैं.

नदी से शव बरामद.
नदी से शव बरामद.

By

Published : Oct 1, 2020, 9:18 PM IST

मऊ: कोपागंज थाना क्षेत्र के जहनियापुर गांव में नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. देखते ही देखते नदी के किनारे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

शव की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर रहिमा बाद निवासी विनोद साहनी पुत्र नंदलाल साहनी के रूप में हुई है. शव पर किसी धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर घटनास्थल पहुंचे मृतक विनोद के परिजनों ने कपड़े, हाथ में बंधे ताबीज और शरीर पर दाग के निशान को देख कर शव की शिनाख्त की. मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद गोरखपुर में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. लॉकडाउन के दौरान वह घर आया हुआ था. मंगलवार को विनोद को दो दिन पूर्व गांव के ही दो युवकों ने किसी काम से बुलाया था. देर शाम तक जब विनोद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.

एसपी सुशील धुलेचंद ने बताया कि मुहम्मदाबाद कोतवाली में दो दिन पूर्व युवक विनोद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पुलिस और परिजन युवक की तलाश में जुटे थे. गुरुवार को सुबह कोपागंज थाना क्षेत्र में नदी के किनारे युवक का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस मृतक विनोद को बुलाने वाले दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details