मऊः जिले की बेटी वैष्णवी सिंह ने 'मिस इंडिया 2020' का खिताब अपने नाम दर्ज करा लिया है. यह प्रतियोगिता पंजाब प्रांत के लुधियाना में आयोजित की गई थी. वैष्णवी जिले स्थित घोसी क्षेत्र के सोनाडीह गांव की रहने वाली हैं, जो कि बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा हैं. वैष्णवी ने 29 अक्टूबर, 2020 को आयोजित 'मिस इंडिया यूनिवर्स' प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत दर्ज की है.
मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मऊ की बेटी वैष्णवी के नाम - वैष्णवी सिंह ने मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता
मिस इंडिया 2020 का खिताब यूपी के मऊ जिले की बेटी वैष्णवी ने अपने नाम किया है. वैष्णवी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और इनके पिता प्रख्यात सर्जन हैं.
प्रख्यात सर्जन डॉ. एच एन सिंह पटेल की पुत्री वैष्णवी सिंह ने इंपीरियल ग्लिटज़ द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 में मऊ जनपद का नाम रोशन किया. वैष्णवी ने हाईस्कूल की पढ़ाई वाराणसी से की, जिसके बाद इंटर की पढ़ाई गोरखपुर जिले के बड़हलगंज से करने के बाद बीएससी सेकेंड ईयर की पढ़ाई नोएडा फिल्म सिटी स्थित ऋषि कपूर के संस्थान से कर रही हैं.
पिता एचएन सिंह पटेल ने टेलीफोन पर बताया कि बेटी को डॉक्टर बनने का शौक था, लेकिन जब इंटर में उसका 86 प्रतिशत नंबर आया तब हम लोगों को अहसास होने लगा कि वैष्णवी दूसरे क्षेत्र में ही जाएगी. परिजनों का कहना है कि बचपन से ही वैष्णवी की इस क्षेत्र में रूचि थी.