मऊ: जनपद के अंतर्गत रानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अश्विनी कुमार पांडे पुत्र राजवनत पांडे ग्राम ब्राह्मण पूरा (25) को सोनीसा चटी के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची.
रानीपुर एसओ ने घायल को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.
मऊ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - youth shot in mau
मऊ में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए. युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
मऊ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
घटना स्थल पर एडीसनल, एसपी, सीओ मुहम्मदाबाद, थाना प्रभारी रानीपुर ने मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. मीडिया से बात करते हुए सीओ मोहम्मदाबाद नरेश कुमार सिंह ने बताया कि, इस घटना के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है. हमारी पुलिस टीमें जगह जगह बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, ढाल बनी बालिका की वजह से बची जान