मऊ: बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार की सुबह यूबीआई बैंक के अंतर्गत जन सेवा केंद्र के संचालक से ₹190000 लूट कर फरार हो गये. नगद के साथ बदमाशों ने संचालक का लैपटॉप, मोबाइल थंब स्केनर भी लूट लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.
मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना बाजार का है. दुकान खोलने पहुंचे यूबीआई बैंक के फ्रेंचाइजी के संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने उसके बैग में रखे ₹190000, लैपटॉप और मोबाइल तमंचे के बल पर छीन कर फरार हो गये.