मऊः रंगदारी की रकम ना देने पर आइकॉन अस्पताल परिसर में हौसला बुलंद बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही उस समय मौजूद नर्सों से बदतमीजी और हाथापाई भी की. सोमवार की शाम को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित आइकॉन अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राहुल शुक्ला ने बताया कि 50,000 की रंगदारी पिछले 4 दिनों से बदमाशों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसे देने से मना कर दिया गया था. इस पर सोमवार को बाइक सवार चार बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुस कर अस्पताल के संचालक के चेंबर में तोड़फोड़ की. इसका विरोध कर रही मौजूदा नर्सों पर बदमाशों ने हाथापाई और बदतमीजी भी की.