मऊः पोखरी से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम के साथ मनबढ़ों ने हंगामा करते हुए बदसलूकी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, जिस पर लेखपालों ने 4 लोगों को नामजद कराते हुए सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया.
मऊः राजस्व टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने की बदसलूकी, एफआईआर दर्ज - राजस्व टीम के साथ बदसलूकी
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के करीमुद्दीनपुर मुहल्ले में एक पोखरी पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है. जिसे हटाने के लिए एडीएम के आदेश पर राजस्व की टीम पहुंची थी.
राजस्व टीम के साथ हुई बदसलूकी.
क्या है मामलाः
- करीमुद्दीनपुर मुहल्ले में स्थित एक पोखरी पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है.
- एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने पैमाइश कर पोखरी का सीमांकन कराया था.
- जिसके बाद राजस्व और पुलिस टीम पोखरी को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची.
- स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए राजस्व टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
- राजस्व विभाग के लेखपालों ने चार को नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.