उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ की लड़की के साथ बिहार में गैंगरेप कर महिला को 50 हजार में बेचा, दो आरोपी पुलिसकर्मी फरार - नाबालिक लड़की से दुष्कर्म

मऊ जिले की पुलिस ने शनिवार को एक लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले बिहार के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गैंगरेप के आरोपियों ने लड़की को एक महिला को 50 हजार रुपये में बेच दिया था.

Etv Bharat
नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप

By

Published : Oct 1, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:12 PM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की एक लड़की के साथ बिहार के दो पुलिसकर्मी सहित चार आरोपियों ने गैंगरेप किया. इसके बाद उसे एक महिला को बेच दिया. मऊ पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंगरेप के आरोपी 2 पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं. यह जानकारी सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि एक लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया था. उसे 50 हजार में एक महिला को बेच दिया गया था.

सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि नाबालिग लड़की को मऊ पुलिस ने बिहार से एक महिला के चंगुल से छुड़ाया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महिला दलाल सोनी देवी, जयनगर स्थित अशोक मार्केट के नाइट गार्ड अर्जुन यादव और एक इलेक्ट्रीशियन साजन कुमार के रूप में हुई है. इस मामले के अन्य आरोपी एक आचार्य, एक पुलिस ड्राइवर और एक जयनगर थाने का चौकीदार राम जीवन पासवान अभी भी फरार है.

सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

पीड़िता पारिवारिक नाराजगी के कारण मऊ से बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले चली गई थी. पीड़िता ने अशोक बाजार के नाइट गार्ड अर्जुन यादव से मदद की गुहार लगाई थी. अर्जुन यादव मदद के बहाने उसे सन्नाटे वाली जगह ले गया और अपने सभी दोस्तों को बुलाया. इसके बाद बारी-बारी से सभी ने लड़की से दुष्कर्म किया और उसे कमरे में बंदी बना दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इसके बाद आरोपियों ने लड़की को एक महिला को 50 हजार रुपये में बेच दिया.

मौका मिलते ही पीड़िता ने अपने घर फोन कर परिजनों को सारी जानकारी दी. परिजनों ने मऊ कोतवाली में पिछले सितंबर माह मुकदमा दर्ज कर लिया था. मऊ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. सीओ सिटी धनजय मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े-ललितपुर में सिपाही ने लड़की से की छेड़छाड़, मोबाइल नंबर देने का बनाया दबाव

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details