मऊ: राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मधुबन तहसील के चक्किमुसा डोहि गांव में नाव पलटने से पांच अगस्त को 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. सिंचाई विभाग बाढ़ के पानी को रोकने के लिए बंधे का निर्माण करा रहा था. बाढ़ के पानी के दबाव के कारण बांध टूट जाने से गांव में पानी भर गया.
मऊ: प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को किया राहत सामग्री का वितरण - मऊ प्रभारी मंत्री सुरेश पासी
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लगातार राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम योगी ने चार-चार लाख रुपये मुआवजा भी दिया है. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात की गई है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने पीड़ितों को राशन सामग्री का वितरण भी किया. घाघरा नदी में आई बाढ़ से मधुबन तहसील के के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों ने राहत शिविर में शरण ली है. सड़कें बाढ़ में बह गई हैं और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
स्थानीय प्रशासन की ओर से क्षेत्र में लगातार राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी को परेशानियों का सामना नहीं करनाा पड़ेगा. राहत और बचाव कार्य लगातार करने के निर्देश दिए गए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जल्द ही सड़क का भी निर्माण कराया जाएगा, जिससे आवागमन शुरू हो सके.