मऊः घोसी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने घोसी तहसील मुख्यालय पर पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अनोखे तरीके से अपने कार्यकर्ताओं को वोट मांगने का गुर भी सिखाया. मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को जमीन पर बिठाकर चुनाव को लेकर पाठ पढ़ाया. ये नजारा वैसा ही थी जैसे प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाता है.
5 सितंबर को घोसी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, 'मुगलों और अंग्रेजों ने हमारे समाज को ऐसा पाठ पढ़ाया था कि पउवा पिलाकर झौवा भर वोट ले लेते थे. मेरे ही विभाग में उर्दू अनुवादक भर्ती किया गया है. क्या मछली भी उर्दू पढ़ती हैं, तो हमारे समाज के लोगों ने पॉलिटिकल गॉडफादर फिशरमैन के रूप में मुझे बनाया. इसलिए हम उनकी लड़ाई लड़ते हैं.'