मऊः केंद्र सरकार के 8 साल के पूरे होने पर जनपद में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. आरएस पैलेस में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और राज्य मंत्री राकेश राठौर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह अपने सरकार की खूबियों को गिनाते हुए, सपा के ऊपर भी कटाक्ष करने से नहीं चूके.
गरीब कल्याण सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 'आपको याद है कि पहले की सरकारों में नौजवानों को कैसे नौकरियां मिला करती थी, लाल टोपी वाले मंत्रियों के घरों में एक लाल किताब हुआ करती थी और जब भी किसी विभाग में नियुक्ति होती पीसीएस से लेकर चपरासी तक की जगह निकलती थी. वहीं, लाल रजिस्टर में जिसका नाम चढ़ जाता था उसे नंबर 5 मिले वह भर्ती हो जाता था. वह पीसीएस हो जाता था. लेकिन अगर आपने जमीन बेचकर लाल किताब में नाम नहीं लिखवा तो 100 में 100 पाने के बाद भी कभी पास नहीं होता था, नौकरी नहीं मिलती थी.'