मऊ:जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में थाना सरायलखंसी पुलिस ने टीम बनाकर पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इनका सरगना पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
शातिर अपराधियों पर मऊ पुलिस का शिकंजा, 6 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर
यूपी के मऊ में पुलिस ने पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का सरगना पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में था. पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
कानपुर की घटना के बाद से मऊ पुलिस आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में पुलिस टीम बनाकर छह शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मनीष सिंह, अवनीश सिंह, अनील सिंह, अमन सिंह, राजू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों में गैंग लीडर सतीश सिंह उर्फ बबलू वर्तमान समय में जेल मे बंद हैं.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का लीडर सतीश सिंह उर्फ बबलू पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस सभी छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.