मऊः गाजीपुर जनपद से पैदल चलकर नेपाल को जा रहे 24 नेपाली मजदूरों को पुलिस ने जिले की सीमा पर ही रोक दिया. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने गाजीपुर के डीएम से बात की. गाजीपुर पुलिस ने मजदूरों को क्वारंटाइन करने की बात कही है.
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं गाजीपुर के कॉस्मेटिक फैक्ट्री में काम करने वाले 24 नेपाली मजदूर मंगलवार देर रात पैदल चलकर मऊ जनपद की सीमा पर पहुंच गए. इसके बाद मऊ पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए उन सभी को वापस कर दिया. गाजीपुर के सीमा पर असहाय होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वह लोग सड़कों पर ही बैठ गए.