उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः गाजीपुर से नेपाल जा रहे थे 24 मजदूर, सीमा पर ही रोका गया - मऊ और गाजीपुर जिले की सीमा

उत्तर प्रदेश के मऊ में गाजीपुर से आ रहे 24 नेपाली मजदूरों को जिले की सीमा पर ही पुलिस ने रोक दिया. मामले की जानकारी के बाद गाजीपुर पुलिस ने इन्हें क्वारंटाइन करने की बात कही है.

24 nepalese at the border.
गाजीपुर से नेपाल जा रहे थे 24 मजदूर.

By

Published : Apr 16, 2020, 5:59 AM IST

मऊः गाजीपुर जनपद से पैदल चलकर नेपाल को जा रहे 24 नेपाली मजदूरों को पुलिस ने जिले की सीमा पर ही रोक दिया. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने गाजीपुर के डीएम से बात की. गाजीपुर पुलिस ने मजदूरों को क्वारंटाइन करने की बात कही है.

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं गाजीपुर के कॉस्मेटिक फैक्ट्री में काम करने वाले 24 नेपाली मजदूर मंगलवार देर रात पैदल चलकर मऊ जनपद की सीमा पर पहुंच गए. इसके बाद मऊ पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए उन सभी को वापस कर दिया. गाजीपुर के सीमा पर असहाय होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वह लोग सड़कों पर ही बैठ गए.

बॉर्डर पर ही बैठे मजदूर.

इस संबंध में गाजीपुर जनपद के मटेहूं चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडे ने बताया सभी लोग छिपकर गाजीपुर से निकल गए थे, लेकिन मऊ बॉर्डर पर ही पुलिस ने इन्हें वापस कर दिया. अब उच्च अधिकारियों से बात कर इन्हें गाजीपुर के लॉकडाउन सेंटर में रखा जाएगा.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि, जनपद की पुलिस पूरी लगन से लॉकडाउन का पालन कर रही है. गाजीपुर में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है. भारी संख्या में लोग एक जनपद से दूसरे जनपद पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details