मऊ: जिले में सोमवार की शाम एनआरसी और सीएए को लेकर उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. पुलिस पर पथराव करते हुए 12 बाइकें फूंक दी गई थी. इसके अलावा दक्षिण टोला थाने की दीवार तोड़ आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. मंगलवार को आजमगढ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी और डीआईजी जे रवीन्द्र गौड़ हादसे का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे.
एनआरसी और सीएबी को लेकर बवाल
- एनआरसी और सीएए को लेकर जिले में सोमवार को जमकर बवाल हुआ.
- उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियां भी फूंक दी.
- उपद्रव को शान्त करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर उपद्रवियों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
- इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर इन्टरनेट सेवा को ठप कर दी गई.
- आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी और डीआईजी जे रवीन्द्र गौड़ हादसे का जायजा लेने मऊ पहुंचे.
- इस दौरान नगर के मौलवियों के साथ बैठक की गयी.
- जनपद की पुलिस फोर्स के साथ ही एक कम्पनी आरएएफ और दो कम्पनी पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है.
- जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भारी पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्च कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.