मऊ: जनपद में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लाॅकडाउन के बावजूद तबलीगी जमात से आये लोगों को छिपाकर रखने और लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज किया गया. शरण देने वाले 28 स्थानीय और जमात के लिए आये 114 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इसमें 15 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में तबलीगी जमात में 9 मार्च को शामिल होकर 10 मार्च को जनपद में आये थे.
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में तबलीगी जमात से वापस लौटे लोग देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंच चुके हैं. इनमें से कई कोरोना से संक्रमित भी हैं. लापरवाही बरतने के कारण पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है.