मऊ: जिले में 16 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज की मदद से 110 उपद्रवियों की पहचान की है. वहीं इन उपद्रवियों के फोटो सार्वजिक स्थानों पर चस्पा भी किए जाएंगे.
एनआरसी और सीएए का विरोध करने के लिए सदर चौक पर कुछ प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लगाने लगाए थे. वहीं कुछ देर बाद भीड़ मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर जमा हो गई और प्रदर्शनकारियों ने चार पहिया-दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. लगभग तीन घंटे पुलिस और उपद्रवियों के बीच गुरिल्ला युद्ध चलता रहा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस को जिले में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी.