उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: मऊ पुलिस ने 110 उपद्रवियों के जारी किए फोटो - nrc

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मऊ में 16 दिसंबर को जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज व सीसीटीवी फुटेज की मदद से 110 उपद्रवियों के फोटो जारी किए हैं, जिसकी मदद से उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

etv bharat
मऊ में पुलिस ने 110 उपद्रवियों के जारी किए फोटो

By

Published : Dec 25, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:13 AM IST

मऊ: जिले में 16 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज की मदद से 110 उपद्रवियों की पहचान की है. वहीं इन उपद्रवियों के फोटो सार्वजिक स्थानों पर चस्पा भी किए जाएंगे.

पुलिस ने जारी किए 110 उपद्रवियों के फोटो.

एनआरसी और सीएए का विरोध करने के लिए सदर चौक पर कुछ प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लगाने लगाए थे. वहीं कुछ देर बाद भीड़ मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर जमा हो गई और प्रदर्शनकारियों ने चार पहिया-दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. लगभग तीन घंटे पुलिस और उपद्रवियों के बीच गुरिल्ला युद्ध चलता रहा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस को जिले में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा में आरोपियों से होगी रिकवरी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारी साइबर टीम ने वीडियो फुटेज व सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल के आसपास से एकत्रित कर 110 फोटो जारी किए हैं. जिन्हें हर सर्वजनिक स्थानों पर चिपका दिया जाएगा. सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा. साथ ही कहा कि जनता से भी अपील है कि दंगाइयों की पहचान में आगे आएं ताकि जल्द से जल्द उन्हें जेल भेजा जा सके.

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details