उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: 4 गांजा तस्करों पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट - mau police take action against gangster act

जनपद मऊ की मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार 4 गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बदमाश गिरोह बनाकर अवैध गांजे की तस्करी करते थे.

एसपी अनुराग आर्य
एसपी अनुराग आर्य

By

Published : Jul 20, 2020, 10:19 PM IST

मऊ :जनपद मऊ में सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने चार गांजा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इससे पहले पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गैंग के इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

जनपद मऊ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सोमवार को मऊ एसपी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने 4 अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. मामले को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले 4 शातिर बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. गिरफ्तार अभियुक्त आजमगढ़ जनपद स्थित रानी की सराय थाना क्षेत्र के तिलमपुर गांव निवासी गंगा यादव, शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित तरछा गांव निवासी नरेश यादव और असम के बरपेटा जनपद स्थित सबकनारा गांव निवासी सलीम अली और उसका साथी फूलचन्द अली है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था. ये बदमाश गिरोह बनाकर अवैध गांजे की तस्करी करते थे. इसी के तहत सोमवार को पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details