ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय वाहनचोरों को किया गिरफ्तार, एक फरार - surendra bahadur Singh

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान थाना हलधरपुर की पुलिस ने सूचना पर दो शातिर चोरों को पकड़ा है. यह वाहन चोर गाड़ियों के चेचिस नंबर मिटाकर कलपुर्जे बदल देते थे.

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:41 PM IST

मऊ: पुलिस विभाग की टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रात्रि निरीक्षण के दौरान मिली सूचना पर स्वाट टीम ने 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की दो चारपहिया वाहन व नौ मोटरसाइकिलें बरामद हुई है. चोरी के वाहनों को ये वाहन चोर गैरेज की दुकान पर चेचिस नंबर मिटाकर और कलपुर्जे बदलकर बेच देते थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह

in article image

स्वाट टीम को शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि बहादुरगंज से रतनपुरा की तरफ दो संदिग्ध चार पहिया वाहन जा रही है. जिसे पुलिस ने नगवा पुलिया के पास रुकने का इशारा किया लेकिन चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास करने लगे. जिस पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलें इकट्ठा करके पिंडोहरी गांव के पास बहादुरगंज रोड पर स्थित पुल के नीचे झाड़ियों के बीच में छुपाए हैं. चोरों की निशानदेही पर पहुंचकर पुलिस ने मौके से 9 मोटरसाइकिलें बरामद की. पकड़े गये एक चोर ने अपना नाम आकाश यादव निवासी ताजोपुर बताया जबकि दूसरा चोर सुखराम बीबीपुर का रहने वाला है. भागे हुए व्यक्ति का नाम भरत गिरी है जो हलधरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान थाना हलधरपुर की पुलिस ने सूचना पर दो शातिर चोरों को पकड़ा किया है. यह वाहन चोर गाड़ियों के चेचिस नंबर मिटाकर कलपुर्जे बदल देते थे. बरामद हुए वाहन बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर आदि जनपदों की हैं. जबकि एक बोलेरो गाड़ी बिहार की है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details