मऊ : मुख्तार के अवैध निर्माणों पर लगातार प्रशासन की ओर से जेसीबी चलवाई जा रही है. इस कड़ी में मऊ जिला प्रशासन ने मुख्तार के करीबी महेन्द्र सिंह के अवैध कब्जे पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने एक बार फिर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को हटाया. मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी बाजार में अवैध रूप से सरकारी नाली पर कब्जा किया गया था. जिस पर मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया.
राजस्व विभाग की सूचना के अनुसार मुख्तार गैंग के सहयोगी महेंद्र सिंह पुत्र राज नारायण सिंह मोहल्ला भीटी द्वारा ग्राम भीटी में गाटा संख्या 985 रकबा 20 वर्ग मीटर अनुमानित को अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. जिसे तहसीलदार सदर द्वारा बेदखल किया जा चुका था. क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में नाले से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया, साथ ही तहसीलदार द्वारा आरोपित दंड शुल्क रुपये 1000 तत्काल जमा कराया गया एवं रसीद देने हेतु निर्देशित किया गया.