उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गैंग की 11 महिलाएं पकड़ी गईं

मऊ में जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी और स्नैचिंग करने वाली 11 महिलाओं को पकड़ा है. यह महिलाएं यूपी से बिहार तक जाने वाली ट्रेनों में सक्रिय थीं.

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गैंग की 11 महिलाएं गिरफ्तार
ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गैंग की 11 महिलाएं गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 6:29 PM IST

मऊ:जीआरपी ने ट्रेनों में स्नेचिंग और चोरी करने वाली 11 महिलाओं को पकड़ा है. यह महिलाएं चोर गिरोह की हैं. महिलाएं यूपी से लेकर बिहार तक जाने वाली ट्रेनों में सक्रिय थीं. जीआरपी ने मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से इस महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गईं सभी महिलाएं सोमवार शाम को चोरी की नियत से कार में सवार होकर मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के परिसर में पहुंची थीं. उसी दौरान जीआरपी ने उन्हें दबोच लिया.

चोर गैंग की 11 महिलाओं में 8 महिलाएं सलेमपुर देवरिया थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की रहने वाली हैं. महिला चोर गैंग के पास से लाखों रुपये के गहने, एक बोलेर और 11 हजार 100 रुपये बरामद हुए हैं. जीआरपी मऊ थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि राजकुमारी, अंजू , कविता, गुड्डी, रूबी, सीमा, तनतरवा और पिंकी देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. पूनम और आरती आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अलमोदीपुर की रहने वाली हैं. गैंग की एक महिला मंजू गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के गांव भरवलिया की रहने वाली है. चोर गैंग के साथ पकड़ा गया कार चालक जहांगीर सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव का निवासी है.

भीड़ में धक्का-मुक्की करके करतीं थीं लूटपाट

यह महिलाएं योजना बनाकर लोगों को चूना लगाती थीं. लूटपाट करने के लिए गिरोह की महिलाएं ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में सवार हो जाती थीं. इसके बाद तीन-चार महिलाएं एक ही स्थान पर बैठ जाती थीं. ट्रेन में किसी महिला यात्री का सामान या जेवर चुराकर रफूचक्कर हो जाती थीं. अगले स्टेशन पर उतरकर इनके गैंग की महिलाएं भीड़ में घुसकर धक्का-मुक्की करके महिलाओं के जेवर झपट लेती थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details