उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: क्रिसमस पर टीबी मरीजों के घर पहुंचे डीएम, दिए गिफ्ट - क्रिसमस डे

क्रिसमस के मौके पर मऊ जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी टीबी से ग्रसित बच्चों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों को पोषण आहार का गिफ्ट पैक दिया.

etv bharat
क्रिसमस के दिन मऊ डीएम पहुंचे टीबी मरीजों के घर.

By

Published : Dec 25, 2019, 7:06 PM IST

मऊ:क्रिसमस के अवसर पर जिलाधिकारी खुशियों का उपहार लेकर टीबी बीमारी से ग्रसित बच्चों के घर पहुंचे. सीएमओ और जिला क्षय अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ रहे. डीएम ने बच्चों को पोषण आहार का गिफ्ट पैक दिया.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी.

नगर के कई इलाकों में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की टीम उपहार लेकर टीबी से ग्रसित बच्चों के दरवाजे पर दस्तक दी. साथ ही उनको पोषण आहार का गिफ्ट पैक दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निश्चय योजना के तहत टीबी बीमारी से ग्रसित बच्चों को एमडीआर के अंतर्गत पोषण आहार का गिफ्ट पैक दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 2400 टीबी से ग्रसित मरीज हैं, जिसमें 136 बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के हैं. सभी को अभियान के तहत पोषण आहार दिया जा रहा है, ताकि जनपद को क्षय रोग से मुक्त किया जा सके. वहीं नैला फिरदौस ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनके घर आकर भेंट दी है. पोषण आहार का इस्तेमाल कर वे बीमारी को हराने का काम करेंगी.
ये भी पढ़ें: मऊ: जिलाधिकारी ने सुनीं बुनकरों की समस्याएं
गौरतलब हो कि क्रिसमस के दिन अपने दरवाजे पर जिलाधिकारी को देख बच्चें काफी खुश हुए. जिलाधिकारी ने 6 बच्चों को गोद लिया है. इसके अलावा अन्य बच्चों की जिंदगी संवारने के काम में भी जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details