मऊ: घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का जायजा खुद मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ले रहे हैं. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 454 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं. वहीं 4,23,952 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि उपचुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयरियां की गई हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर तीन मिनट में कोई न कोई गाड़ी पहुंचती रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी.