उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान दिवस पर डीएम ने चलाया ट्रैक्टर - Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh's birth anniversary

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर आज पूरे देश में किसान दिवस मनाया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मऊ में जिलाधिकारी अमित बंसल ने किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर चलाया.

डीएम ने चलाया ट्रैक्टर
डीएम ने चलाया ट्रैक्टर

By

Published : Dec 23, 2020, 10:56 PM IST

मऊ: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर बुधवार को देशभर में किसान दिवस मनाया गया. इस मौके पर मऊ जिले में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी अमित बंसल ने एक किसान का ट्रैक्टर चलाकर सभी को चौंका दिया. साथ ही डीएम ने संदेश दिया कि शासन से लेकर प्रशासन तक किसानों के हित में काम कर रहा है. इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी और उपनिदेशक समेत जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने चलाया ट्रैक्टर

पूरे देश में जहां किसानों को लेकर आंदोलन प्रतिक्रिया आलोचना चल रही है. वही मऊ डीएम ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों को तो सम्मानित किया. साथ ही अधिकारियों को भी इशारे ही इशारे में संदेश दिया. वर्तमान समय में अन्नदाता राजनीतिक दलों का केंद्र बिंदु बना हुआ है. ऐसे में डीएम के इस तरह ट्रैक्टर चलाने से जिले के किसान काफी उत्साहित नजर आए. जिले के युवा किसान अमरीश ने कहा कि जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों का सम्मान बढ़ाया. जिलाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चलाए जाने की खबर पूरे जनपद में तेजी से फैल गई, जो अभी चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details