मऊ: जिले में मठ की जमीन पर कब्जा करने वाले 106 लोगों पर जिलाधिकारी के आदेश पर एंटी भू-माफिया के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों द्वारा कागजों में हेराफेरी कर मठ की जमीन को अपने नाम दर्ज करा लिया गया था. शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
मऊ: जिलाधिकारी ने 106 लोगों को किया भू-माफिया घोषित, मुकदमा दर्ज - जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
यूपी के मऊ जिले में मठ की जमीन पर कब्जा करने को लेकर 106 लोगों पर एंटी भू-माफिया के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.
मठ की भूमि पर कब्जा करने वाले कृष्णा महाविद्यालय के प्रबंधक तेज बहादुर यादव सहित 106 लोग शामिल हैं. इन लोगों द्वारा भूमि पर स्कूल, मकान, दुकान आदि बनाकर कब्जा किया गया है. कार्रवाई की अगली कड़ी में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर मठ के नाम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:वायरल वीडियो : चीटिंग कैसे करें, स्कूल प्रबंधक ने सिखाया बच्चों को तरीका