उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: जिलाधिकारी ने 106 लोगों को किया भू-माफिया घोषित, मुकदमा दर्ज - जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी

यूपी के मऊ जिले में मठ की जमीन पर कब्जा करने को लेकर 106 लोगों पर एंटी भू-माफिया के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

etv bharat
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

By

Published : Feb 22, 2020, 10:13 PM IST

मऊ: जिले में मठ की जमीन पर कब्जा करने वाले 106 लोगों पर जिलाधिकारी के आदेश पर एंटी भू-माफिया के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों द्वारा कागजों में हेराफेरी कर मठ की जमीन को अपने नाम दर्ज करा लिया गया था. शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा सरकारी भूमि को अवैध तरीके से अपने नाम दर्ज कराकर कब्जा करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. भू-माफियाओं में भय और दहशत का माहौल है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सरायलखनसी थाने के ताजपुर गांव में मठ की भूमि अपने नाम कराने वाले 106 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इन लोगों द्वारा मिलीभगत कर कागजों में हेराफेरी करते हुए भूमि को अपने नाम से करा लिया गया था.

मठ की भूमि पर कब्जा करने वाले कृष्णा महाविद्यालय के प्रबंधक तेज बहादुर यादव सहित 106 लोग शामिल हैं. इन लोगों द्वारा भूमि पर स्कूल, मकान, दुकान आदि बनाकर कब्जा किया गया है. कार्रवाई की अगली कड़ी में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर मठ के नाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:वायरल वीडियो : चीटिंग कैसे करें, स्कूल प्रबंधक ने सिखाया बच्चों को तरीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details