मऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जिले के सरायलखंसी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिली जिन्हें उन्होंने ठीक करने के सख्त निर्देश दिए. वहीं जिलाधिकारी को कुछ खूबियां भी नजर आईं.
मऊ: डीएम ने किया औचक निरीक्षण, चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने थाने की शिकायत मिलने पर रविवार को औचक निरीक्षण कर थाने का जायजा लिया. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर डीएम ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए.
डीएम को थाने में अचानक देख पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिलाधिकारी को शिकायत मिल रही थी कि थाने में जाने पर उनकी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. साथ ही थाने का वातावरण भी पुलिस थाने जैसा नहीं लगता है. इसी शिकायत पर गौर करते हुए जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण किया.
चुनाव के दौरान मतदान स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की होती है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके चलते डीएम ने थाने के पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए.