मऊः शहर के भुजौटी स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम के दिन अब बहुरने वाले हैं. काफी दिनों से बदहाली की हालत में पहुंच चुका स्टेडियम अब जल्द ही नए स्वरूप में दिखेगा. यहां के पवेलियन का जीर्णोद्धार तो किया ही जाएगा. साथ ही जिम्नास्टिक खिलाड़ियों के लिए लाखों की लागत से जिम्नेजियम हाल भी बनवाया जाएगा. इससे जनपद के खिलाड़ियों को खेल में आसानी होगी. अधिक से अधिक खिलाड़ी जिम्नेजियम हाल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. उपक्रीड़ाधिकारी के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने अपनी मुहर लगा दी है.
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा कायाकल्प - mau news
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के अच्छे दिन आने वाले हैं. उपक्रीड़ाधिकारी के प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही इसके पुनर्निर्माण का राह खुल गई है.
लाखों की लागत से परिसर में बनाया जाएगा आकर्षक जिम्नेजियम हाल
जनपद का बीआर आंबेडकर स्टेडियम लगभग दो दशक पुराना है. यह जीर्ण-शीर्ण हालत में है. इसका प्रवेश द्वार व पवेलियन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां तमाम खेल सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में उपक्रीड़ा अधिकारी ने इसे नया लुक देने के लिए तरह-तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं. स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के समक्ष अपनी बात रखी. जिलाधिकारी ने खेल विधा को बढ़ावा देने के लिए मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के निर्देश पर उपक्रीड़ाधिकारी प्रस्ताव बनाने में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. पूरी तरह से स्टेडियम का कायाकल्प करने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है. इसमें स्टेडियम का प्रवेश द्वार तोड़कर नया आकार दिया जाएगा. खिलाड़ियों व दर्शकों के बैठने वाला पवेलियन भी पूरी तरह से तोड़कर नया बनाया जाएगा. यही नहीं जिम्नास्टिक खिलाड़ियों के लिए अभी तक यहां हाल की सुविधा नहीं थी. ऐसे में यहां एक बड़ा सा जिम्नेजियम हाल बनाया जाएगा. इसमें जिम्नास्टिक के खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे. उपक्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल ने बताया कि बैडमिंटन हाल भी बदहाल हो गया है. इसका भी पूरी तरह से अपग्रेडशन किया जाएगा. स्टेडियम में पानी के दो स्रोत और बढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम को सही किया जाएगा.