मऊ: लॉकडाउन के दौरान रमजान में रोजे रखने वालों का जिला प्रशासन पूरा ख्याल रख रहा है. डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि रोजे के दौरान किसी भी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी. पूर्व से चले आ रहे नियमों के तहत ही बाजार खुले रहेंगे, जिनमें खाद्य सामग्रियां भरपूर मात्रा में उपलब्ध होंगी.
मऊ: रोजेदारों का पूरा ख्याल रख रहा जिला प्रशासन, खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी
लॉकडाउन के दौरान रमजान में रोजेदारों का यूपी के मऊ पूरा ध्यान रखा जा रहा है. किसी को सामान की कमी नहीं होने दी जा रही है. सब्जी-फल, खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी के साथ ठेले वालों की फेरी कराई जा रही है.
होम डिलीवरी के साथ फेरी
सब्जी-फल के साथ तमाम खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ठेले वालों की फेरी कराई जा रही है. जहां सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने का कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है.
इफ्तारी का पूरा प्रबंध
डीएम का कहना है कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को जनपद के 3 क्वारंटाइन सेंटरों में 14 दिन के लिए रखा गया है. जहां 143 मुसलमान बंधु भी हैं, जो रमजान के माह में रोजे रखे हुए हैं. इन रोजेदारों के लिए उनके धर्म के हिसाब से सहरी इफ्तारी का पूरा प्रबंध करा दिया गया है. रमजान के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.