मऊ:मैदानी इलाकों सहित पहाड़ों पर मूसलधार बारिश हो रही है. इससे घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा था. इस बीच दो दिन पूर्व नेपाल द्वारा छोड़े गए 2.48 लाख क्यूसेक पानी से घाघरा नदी उफना गई. शुक्रवार की भोर से ही जलस्तर में शुरू हुई बढ़ोतरी देर शाम तक जारी रही. नदी शुक्रवार को अलसुबह आठ बजे ही गौरीशंकर घाट पर बने लाल निशान पर आ गई.
शाम चार बजे तक जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया. चौथी बार घाघरा के लाल निशान पार करने से एक बार फिर बाढ़ का पानी निचले इलाकों में फैलने लगा. गांवों में नाव चलने लगी हैं. वहीं किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं. घाघरा नदी चौथी बार लाल निशान को पार कर गई है. इससे निचले इलाकों में तबाही का मंजर शुरू हो गया है. घटते-बढ़ते जलस्तर से नवली के समीप घाघरा में कटान शुरू हो गई है. ठोकर नंबर एक पर नदी का दबाव बना हुआ है. इससे कृषि योग्य भूमि नदी में कटता जा रहा है.