मऊ:बीते दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिले में परिवहन विभाग होमगार्ड कमांडेंट का कार्यालय सदर तहसील पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. साथ ही नगर क्षेत्र के सैकड़ों मोहल्लों के घरों में पानी घुस गया है. आफत की इस भारी बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है.
मऊ में आफत की बारिश, लोगों का जीना हुआ मुहाल - मऊ में जलभराव
यूपी के मऊ में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. आलम यह है कि लोग अपने घर से निकलने में सोचने पर मजबूर हो गए हैं.
होमगार्ड कमांडेंट का कार्यालय सदर तहसील पूरे तरीके से पानी से जलमग्न हो गया
आफत की बारिश से लोग परेशान
- कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- सभी सरकारी दफ्तरों का नजारा स्विमिंग पूल जैसा लग रहा है.
- बुनकरों के घर में पानी घुस जाने की वजह से उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है.
- जिले से होकर गुजर रही तमसा नदी का पानी अगर शहर में घुस गया तो कई हजार लोग बेघर हो जाएंगे.
- इसके लिये जिलेवासियों ने नगर पालिका को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है.