मऊ: सनेगपुर गांव में ग्रामीणों को मनाने प्रशासन पूरी फोर्स के साथ पहुंचा. गांव वालों को वोट डालने के लिए मनाने की भरपूर कोशिश की. प्रशासन के मनाने के बाद गांव में अभी तक सिर्फ 14 वोट हुए हैं. गांव की आबादी 3000 से और मतदाताओं की संख्या लगभग 1283 है.
नाराज मतदाताओं को मनाया