उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: जमीन के विवाद में अधेड़ की गोली मार कर हत्या - जमीनी विवाद

जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव के पास रविवार की देर रात झाड़ियों में अधेड़ का शव मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जमीनी विवाद में गोली मार कर हत्या

By

Published : Jul 22, 2019, 3:30 PM IST

मऊ :जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव के पास रविवार की देर रात एक अधेड़ का शव मिला. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया . डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों ने उसकी मौत का कारण गोली लगना बताया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक सुभाष राम सरायलखंशी थाने के भुजौटी मुहल्ले का निवासी था.

जमीनी विवाद में गोली मार कर हत्या.

क्या है पूरा मामला -

  • रविवार की देर रात एक अधेड़ का शव कोपागंज थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव के पास मिला.
  • पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
  • अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और डाक्टरों ने उसकी मौत का कारण गोली लगना बताया.
  • मृतक का नाम सुभाष राम था जो सरायलखंशी थाने के भुजौटी मुहल्ले का निवासी था.
  • परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था.
  • परिजनों द्वारा केस दर्ज करा दिया गया है.
  • पुलिस आरोपीयों की तलाश करने में जुटी हुई है.

परिजनों के अनुसार उनका किसी से जमीन का विवाद चल रहा था.उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है

- अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details