उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों पर कसा पुलिस का शिकंजा - Mafia Mukhtar Ansari associate land mafia

मऊ जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों को भू-माफिया चिन्हित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 10:00 PM IST

मऊ: जिला प्रशासन ने गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह आईएस 191 के तीन सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है. तीनों को भू-माफिया चिन्हित किया गया है. जिसके बाद एक बार फिर माफिया मुख्तार के सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


जानकारी के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह आईएस 191 के सहयोगी उमेश सिंह, राजेश कुमार सिंह और गणेश दत्त मिश्रा को जनपद स्तर पर भूमाफिया चिह्नित किया गया है. उमेश सिंह और राजेश कुमार सिंह अहिलाद थाना सराय लखंसी के निवासी हैं. गणेश दत्त मिश्रा को श्रीराम कॉलोनी रोजा रजदेपुर थाना कोतवाली गाजीपुर का निवासी बताया जा रहा है. इन तीनों पर ही अलग-अलग थानों में करीब 6 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.


दरअसल, यह तीनों ही एक शातिर किस्म के अपराधी हैं और माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी बताए जा रहे हैं. सरकारी जमीन पर कब्जा करना और अपराध के जरिए माफिया मुख्तार के गिरोह को सहयोग करना उनका मुख्य पेशा है. बताया यह भी जा रहा है कि अधिक धन अर्जित करने की इच्छा में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने जैसे अपराधों में इन तीनों की संलिप्तता रही है. थाना प्रभारी कोतवाली व दक्षिणटोला की आख्या तथा क्षेत्राधिकारी नगर की संस्तुति पर इनके अपराधी क्रियाकलापों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने और कार्रवाई के लिए इन्हें भूमाफिया चिह्नित किया गया है.

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा

यह भी पढ़ें: गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी पर आने वाला फैसला टला, अब 27 जुलाई को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details