उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: मुख्तार के करीबी के घर लखनऊ एसटीएफ की छापेमारी

यूपी के मऊ में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत नगर के निवासी एक शख्स के घर रविवार को छापेमारी की और करीबियों, परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद टीम वापस लौट गई.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

By

Published : Apr 11, 2021, 10:33 PM IST

मऊ: मऊ सदर से विधायक और कई मामलों में जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स अब बाहुबली विधायक के सम्बन्धियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है. इसी क्रम में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत नगर के निवासी एक शख्स के घर रविवार को छापेमारी की और करीबियों, परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद टीम वापस लौट गई.

कई घंटे चली पूछताछ
स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत नगर के मलिकपुरा निवासी और माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जियाउल्लाह के घर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ से आई स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने छापा मारा. इस दौरान परिजनों से मुख्तार अंसारी से कनेक्शन के बार में पूछताछ की. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पंजाब की रोपण जेल से मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में जनपद लखनऊ से पहुंची एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत नगर के मलिकपुरा निवासी के घर छापा मारा और कई घंटे तक पूछताछ की. हालांकि टीम ने किसी को हिरासत में नहीं लिया और पूछताछ के बाद वापस लौट गई. पूर्व में मुख्तार के करीबी रहे जियाउल्लाह के कारोबार और अन्य हर प्रकार की गतिविधियों को खंगालने के लिए एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की और गहनता से पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details