मऊ:जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक प्रेम संबंधों को लेकर युवक की हत्या की गई है.
मऊ: प्रेम संबंधों में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला युवक का शव - मऊ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
अनुराग आर्य, एसपी
जानिए पूरी घटना
- पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी 24 वर्षीय सोधन निषाद पुत्र महेश निषाद की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
- सोधन निषाद मुम्बई में फर्नीचर बनाने का कार्य करता था.
- युवक छुट्टी पर दो माह पूर्व अपने घर का निर्माण कराने हेतु अपने गांव पकड़ी बुजुर्ग आया था.
- जहां घर के पीछे स्थित खेत में युवक का शव पड़ा मिला.
- सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे.
- फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड सहित भारी पुलिस बल के साथ हत्याकांड की जांच में जुट गई.
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या प्रेम संबंध को लेकर की गई है.
- पुलिस के मुताबिक घर की छत पर हत्या से जुड़े कुछ सबूत भी मिले हैं.
- मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी.