मऊःजनपद केहलधरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरहिया ग्राम पंचायत में एक विवाहिता की सरेशाम हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार की सायं 6 बजे के लगभग की है. प्रेमी के विरुद्ध थाने में शिकायत करने पर विवाहिता की प्रेमी ने हत्या मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
हलधरपुर थाना क्षेत्र में मृतिका खुशबू (30) पत्नी रामानंद मुहवां विजयगढ़ रहती थी. मृतका की सास फूलन ने बताया कि खुशबू का पति पिछले एक वर्ष से बाहर रहता है. खुशबू की गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग पिछले 3 वर्षों से चल रहा था. गुरुवार की सुबह प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. प्रेमिका की शिकायत पर 112 नंबर पीआरवी वाहन मौके पर पहुूंची. पुलिस दोनों को समझा-बुझाकर वापस चली गई. इस बीच दोनों में दोबारा फिर से कहासुनी हो गई. इससे नाराज विवाहिता खुशबू प्रेमी के विरुद्ध हलधरपुर थाने में शिकायत करने चली गई. गुरुवार की शाम वह थाने से घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में विद्यालय के नजदीक घात लगाकर बैठे उसके प्रेमी ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गई. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.