उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder of girlfriend in mau: दो बच्चों की मां का प्रेमी से सुबह हुआ विवाद, शाम को कुल्हाड़ी से कर दी गई हत्या - मऊ में प्रेमिका की हत्या

मऊ में एक प्रेमी ने विवाद के बाद अपनी विवाहित प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट कर (Murder of girlfriend in mau) मार डाला और भाग गया.

मऊः
मऊः

By

Published : Jan 12, 2023, 10:01 PM IST

मऊःजनपद केहलधरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरहिया ग्राम पंचायत में एक विवाहिता की सरेशाम हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार की सायं 6 बजे के लगभग की है. प्रेमी के विरुद्ध थाने में शिकायत करने पर विवाहिता की प्रेमी ने हत्या मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

हलधरपुर थाना क्षेत्र में मृतिका खुशबू (30) पत्नी रामानंद मुहवां विजयगढ़ रहती थी. मृतका की सास फूलन ने बताया कि खुशबू का पति पिछले एक वर्ष से बाहर रहता है. खुशबू की गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग पिछले 3 वर्षों से चल रहा था. गुरुवार की सुबह प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. प्रेमिका की शिकायत पर 112 नंबर पीआरवी वाहन मौके पर पहुूंची. पुलिस दोनों को समझा-बुझाकर वापस चली गई. इस बीच दोनों में दोबारा फिर से कहासुनी हो गई. इससे नाराज विवाहिता खुशबू प्रेमी के विरुद्ध हलधरपुर थाने में शिकायत करने चली गई. गुरुवार की शाम वह थाने से घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में विद्यालय के नजदीक घात लगाकर बैठे उसके प्रेमी ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गई. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

थानाध्यक्ष गंगासागर मिश्र ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग अपनी अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए हैं. मृतका दो बच्चों की मां है. मृतका का एक बच्चा 3 वर्ष जबकि दूसरा एक वर्ष का है. मृतका का गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध चल रहा था. गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने इस बारे में बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र में मृतिका खुशबू की उसके प्रेमी प्रदीप ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. उन्होंने कहा की हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. हत्यारा करने के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार है. पुलिस जांच के बाद आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें- Jhansi Crime News: प्रेमिका को पाने के लिए खुद को मारी ब्लेड, फर्जी सिम से ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details