उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट

By

Published : Nov 19, 2020, 8:34 AM IST

यूपी के मऊ में बुधवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बैंक से घर लौटते समय गोली मारकर 50 हजार रुपये लूटकर लिए. गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल युवक से पूछताछ करती पुलिस
घायल युवक से पूछताछ करती पुलिस

मऊः जनपद के सरायलखंसी इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट की घटना सामने आई है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने संंचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, सरायलखंसी इलाके के भार गांव के रहने वाले निवासी सुमंत चौहान रैकवारेडीह में लघु शाखा चलाते हैं. वह बुधवार की शाम पिपरीडीह बाजार में स्थिति बैंक से पैसे लेकर आ रहे थे. इस दौरान पहले से पीछा कर रहे बदमाशों ने फुलवरिया गांव के समीप गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल होकर वहीं गिर गए. जहां मौके पर स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. उधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

वहीं घटना के संबंध में एसपी सुशील घुले ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बैंक से पैसे लेकर घर जा रहा था. रास्ते में बदमाशों ने गोली मार कर लूट किया है. पीड़ित के अनुसार वह बाज़ार में जूस पिया वहीं से बदमाश पीछे लगे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details