मऊ:जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बलुवा पोखरा में रात को चोरों ने वस्त्र एवं आभूषण की संयुक्त दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व में भी इस दुकान में चोरी होने एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोग आक्रोशित दिखे. ऐसे में पुलिस उपाधीक्षक धनंजय मिश्र ने मामले का तत्काल पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
जानिए पूरा मामला
जिले के दवासराय के कुचहरा गांव निवासी कैलाश चौहान की ज्वैलरी और कपड़े की दुकान कोतवाली क्षेत्र के बलुआ पोखरा बाजार में है. हर रोज की तरह कैलाश चौहान गुरुवार की देर शाम बंद कर अपने घर चले गए. शुक्रवार की रात को चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखी आलमारी पर अपना हाथ साफ किया. इसकी जानकारी कैलाश चौहान को शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा मिली. सूचना मिलते ही कैलाश चौहान अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां दुकान का ताला टूटा देख वह भौचक्का रह गए. दुकान में रखी आलमारी भी नदारद थी.