उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में आभूषण व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

यूपी के मऊ जिले में चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान का ताला तोड़कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया था.

आभूषण व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
आभूषण व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

By

Published : Dec 12, 2020, 2:06 PM IST

मऊ:जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बलुवा पोखरा में रात को चोरों ने वस्त्र एवं आभूषण की संयुक्त दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व में भी इस दुकान में चोरी होने एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोग आक्रोशित दिखे. ऐसे में पुलिस उपाधीक्षक धनंजय मिश्र ने मामले का तत्काल पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

जानिए पूरा मामला

जिले के दवासराय के कुचहरा गांव निवासी कैलाश चौहान की ज्वैलरी और कपड़े की दुकान कोतवाली क्षेत्र के बलुआ पोखरा बाजार में है. हर रोज की तरह कैलाश चौहान गुरुवार की देर शाम बंद कर अपने घर चले गए. शुक्रवार की रात को चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखी आलमारी पर अपना हाथ साफ किया. इसकी जानकारी कैलाश चौहान को शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा मिली. सूचना मिलते ही कैलाश चौहान अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां दुकान का ताला टूटा देख वह भौचक्का रह गए. दुकान में रखी आलमारी भी नदारद थी.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घोसी-नदवासराय मार्ग को जाम कर दिया, जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी धनन्जय मिश्रा सहित कोतवाली पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंच छानबीन में जुट गई. छानबीन के दौरान दुकान में रखी आलमारी को चोरों ने खेत मे फेंक रखी थी. इसकी गहनता से जांच करने के जिले से डॉग स्क्वायड टीम सहित फॉरेंसिक टीम भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर चोरों की तलाश में जुट गई है.

पीड़ित कैलाश चौहन की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details