मऊ: जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. हालात यह है कि चौक बाजार और शहादतपुरा क्षेत्र तक 65 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर क्षेत्र में 15 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान किराना और दवा की दुकान भी बन्द रहेंगी. केवल प्रशासन के द्वारा अनुमति मिले स्टोर ही खुल सकेंगे.
सोमवार को 15 दिवसीय शहरी क्षेत्र के लॉकडाउन का पहला दिन रहा. अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं थी, जिससे वह जिले में बाजार करने आए. लेकिन दुकाने बन्द होने से निराश होकर वापस लौट गए. शहर में गाजीपुर तिहारे से लेकर आजमगढ़ मोड़ होते हुए चौक बाजार, मिर्जाहाजीपुर तक लॉकडाउन किया गया है. यह क्षेत्र मऊ शहर का मूल बाजार है, लेकिन इसी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
जिला प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन के दौरान मऊ-आजमगढ़ हाइवे खुला हुआ है. लेकिन दुकानें बंद हैं. वहीं आजमगढ़ मोड़ से रोडवेज की तरफ जाने वाला मार्ग आमलोगों के लिए बन्द है. केवल रोडवेज बस और जरूरी कार्य से जा रहे लोगों को जाने की अनुमति है. गौरतलब है कि जिले में अब तक 167 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें 65 शहर क्षेत्र से हैं और बाकी ग्रामीण क्षेत्र से. वर्तमान समय मे नए मरीज शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे हैं.