उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: शहर क्षेत्र में 15 दिन के लिए लॉकडाउन - coronavirus cases in mau

यूपी के मऊ में शहर क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर क्षेत्र में 15 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान केवल प्रशासन के द्वारा अनुमति मिले ही स्टोर खुलेंगे.

etv bharat
शहर क्षेत्र में 15 दिन के लिए लॉकडाउन

By

Published : Jul 6, 2020, 3:57 PM IST

मऊ: जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. हालात यह है कि चौक बाजार और शहादतपुरा क्षेत्र तक 65 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर क्षेत्र में 15 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान किराना और दवा की दुकान भी बन्द रहेंगी. केवल प्रशासन के द्वारा अनुमति मिले स्टोर ही खुल सकेंगे.

सोमवार को 15 दिवसीय शहरी क्षेत्र के लॉकडाउन का पहला दिन रहा. अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं थी, जिससे वह जिले में बाजार करने आए. लेकिन दुकाने बन्द होने से निराश होकर वापस लौट गए. शहर में गाजीपुर तिहारे से लेकर आजमगढ़ मोड़ होते हुए चौक बाजार, मिर्जाहाजीपुर तक लॉकडाउन किया गया है. यह क्षेत्र मऊ शहर का मूल बाजार है, लेकिन इसी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

जिला प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन के दौरान मऊ-आजमगढ़ हाइवे खुला हुआ है. लेकिन दुकानें बंद हैं. वहीं आजमगढ़ मोड़ से रोडवेज की तरफ जाने वाला मार्ग आमलोगों के लिए बन्द है. केवल रोडवेज बस और जरूरी कार्य से जा रहे लोगों को जाने की अनुमति है. गौरतलब है कि जिले में अब तक 167 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें 65 शहर क्षेत्र से हैं और बाकी ग्रामीण क्षेत्र से. वर्तमान समय मे नए मरीज शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे हैं.

शहर क्षेत्र में 15 दिन के लिए लॉकडाउन

लॉकडाउन क्षेत्र में निम्न दुकाने खुलेंगी

किराना..
पूनम प्रोविजनल स्टोर- गाजीपुर तिहारा
अलकनंदा स्टोर- सहादतपुरा(पेट्रोल पंप के पास)
घर संसार- बाटा के पास , सिंधी कालोनी
शाहिद किराना स्टोर- सदर चौक
अजहर किराना स्टोर- भेली बाजार
किशोरी राम सुरेंद्र कुमार- काजी टोला
श्रीनाथ किराना स्टोर- मिर्जाहादिपुरा
अजय किराना स्टोर- अंधा मोड़ भीटी
गायत्री किराना स्टोर- भीटी

मेडिकल स्टोर
प्रकाश मेडिकल स्टोर- सहादतपुरा
फेमिली मेडिकल स्टोर- सदर चौक
आजाद केमिस्ट- भेली बाजार
जेजे मेडिकल स्टोर- काजी टोला
एसके मेडिकल स्टोर -मिर्जाहाजीपुरा
गर्ग मेडिकल स्टोर - बाल निकेतन तिराहा
न्यू तपसी मेडिकल स्टोर- भीटी चौक

ABOUT THE AUTHOR

...view details