मऊःकोरोना वायरस के कारण पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 को खत्म हो रहा है. वहीं आगे भी लॉकडाउन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इस लॉकडाउन के दौरान जिले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की जिसके चलते लॉकडाउन सफल रहा. पुलिस ने इस दौरान 912 गाड़ियों को सीज कर दिया. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के खिलाफ 327 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें 1034 अभियुक्त शामिल हैं. इस कार्रवाई से जिले में बेवजह घूमने वालों में कमी देखी गई.
चेकिंग के लिए जिले में 55 बैरियर
इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस दिन रात सड़कों पर दिखी. समय-समय पर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने समझाया. इसक बाद गलती करने पर पुलिस सख्त रही तब भी न मानने पर कानूनी कार्रवाई की गई. इस पूरे विषय पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में 55 बैरियर लगाए गए हैं, जिसमें 22 बैरियर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती है.
मऊः पुलिस की सख्ती से जिले में लॉकडाउन रहा सफल - मऊ में लॉकडाउन सफल
यूपी के मऊ में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते लॉकडाउन सफल होता दिख रहा है. इस दौरान 20 दिनों में पुलिस ने 46,000 वाहनों की चेकिंग की, जिनमें से 3827 वाहनों का चालान किया और 912 वाहनों को सीज कर दिया.
सड़क पर पुलिस
ढाई लाख की हुई वसूली
अनुराग आर्य ने बताया कि 20 दिन में 46,000 वाहनों की चेकिंग हुई है 3,827 वाहनों का चालान किया गया. वहीं 912 वाहनों को सीज किया गया इस कार्रवाई के बाद सड़कों बेवजह गाड़ियों से घूमना पूर्णतया बंद हो गया और लॉकडाउन पालन कराने में सफल रहे. अभी तक वहीं पुलिस विभाग द्वारा 2,50,000 का समन शुल्क भी वसूला गया है. जिले में 663 वाहनों को जरूरी सामानों को लिए पास निर्गत किया गया है, जिससे जनपद में ट्रांसपोर्टेशन की कोई दिक्कत न हो.