मऊ: कोरोना वायरस मानवीय जीवन में चौतरफा कहर बरपा रहा है. वायरस से बचाव के खातिर जारी लॉकडाउन ने देश को आर्थिक संकट की ओर धकेल दिया है. लंबे समय की तालाबंदी ने कारखानों के चक्के जाम कर दिए, जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया अमल में आने के बाद बाजारों को खोल दिया गया, लेकिन मांग नहीं होने से व्यापारी हताश हैं.
मऊ जिले का प्रमुख उद्योग साड़ी बुनाई है. यहां पर बुनाई, कच्चा माल सप्लाई, जरी की साड़ियों को तैयार करने सहित अन्य कामों में करीब दो लाख से ज्यादा लोग अपना योगदान देते हैं. लोगों का जीविकोपार्जन बुनाई से जुड़े कामों से चलता है. वहीं लॉकडाउन में सभी कारखाने बंद कर दिए गए, जिससे सामान्य जिंदगी बेपटरी हो गई. चौक बाजार में धागे और तैयार साड़ियों की कई छोटी-बड़ी दुकानें हैं, यहां दुकानें तो खुली हैं, लेकिन कोरोना के खौफ से ग्राहक नदारद हैं.